गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Anandpal Singh killed in police encounter near Churu's Malasar
Written By
Last Modified: जयपुर , रविवार, 25 जून 2017 (10:49 IST)

कुख्यात अपराधी आनंदपाल मुठभेड़ में ढेर, पांच लाख का था इनाम

कुख्यात अपराधी आनंदपाल मुठभेड़ में ढेर, पांच लाख का था इनाम - Anandpal Singh killed in police encounter near Churu's Malasar
जयपुर। राजस्थान पुलिस और आतंक निरोधक टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर बीस माह से फरार पांच लाख का इनामी कुख्यात अपराधी आनंदपाल को शनिवार देर रात ढेर कर दिया।
 
पुलिस और आनंदपाल के बीच चुरू जिले के मालासर गांव में देर रात लगभग साढ़े नौ बजे शुरू हुई इस मुठभेड़ में पुलिस के एस पी चुरू के गनमेन निरीक्षक सूर्यवीर सिंह सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेजा गया है।
 
पुलिस महानिदेशक मनोज भट्ट ने बताया कि पुलिस से घिरा देखते ही आनंदपाल ने पुलिस पर अत्याधुनिक हथियारों से गोली बारी शुरू कर दी। आनंदपाल ने पुलिस पर एके 47 से एक सौ राउंड गोलियां चलाई।
 
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुये फायरिंग की जिससे आनंदपाल के सीने में छह गोलियां लगी और वह मौके पर ही ढेर हो गया। पुलिस ने आनंदपाल के पास से दो एके 47 और 400 से अधिक कारतूस बरामद किए हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
'मन की बात' में पीएम मोदी के भाषण से जुड़ी खास बातें...