बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Amul hikes milk rates
Written By
Last Modified: आणंद , रविवार, 15 दिसंबर 2019 (11:24 IST)

महंगा हुआ अमूल का दूध, जानिए क्या है इसके दाम...

Amul
आणंद। अमूल ब्रांड के तहत दूध और दुग्ध उत्पादों की बिक्री करने वाली सहकारी संस्था गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने रविवार से दूध के दाम बढ़ा दिए हैं।
 
अमूल ने गुजरात, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में रविवार से दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने की शनिवार को घोषणा की थी।
 
अहमदाबाद में अब अमूल गोल्ड दूध के आधा लीटर के पैकेट की नई कीमत 28 रुपए, अमूल ताजा के पैकेट की कीमत 22 रुपए होगी। हालांकि इसके शक्ति ब्रांड के दूध की कीमत में कोई वृद्धि नहीं की गई है।
 
कंपनी ने पिछले तीन साल में दो बार दूध की कीमतें बढ़ाई है। इस अवधि में दूध की कीमतों में 4 रुपए प्रति लीटर वृद्धि हुई थी। कंपनी ने दूध की कीमतों को बढ़ाने का कारण पशुचारे की कीमत में 35 प्रतिशत बढ़ोतरी तथा पशुपालकों को दी जाने वाली खरीद कीमत में 15 प्रतिशत बढ़ोतरी का हवाला दिया है।
ये भी पढ़ें
राहुल के सावरकर पर दिए बयान से शिवसेना नाराज, महाराष्ट्र में नया बवाल