गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Amrapali Builders CEO MD
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 25 जुलाई 2017 (01:24 IST)

आम्रपाली बिल्डर्स के सीईओ और एमडी गिरफ्‍तार

आम्रपाली बिल्डर्स के सीईओ और एमडी गिरफ्‍तार - Amrapali Builders CEO MD
नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राहकों को हो रही परेशानी को देखते हुए बिल्डरों को चेतावनी दी थी। योगी की चेतावनी के बाद पुलिस आम्रपाली बिल्डर्स पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके सीईओ ऋतिक कुमार और और मैनेजिंग डॉयरेक्टर निशांत मुकुल को भी गिरफ्तार किया। 
 
ऋतिक कुमार आम्रपाली ग्रुप के मालिक अनिल शर्मा के दामाद हैं। गौरतलब है कि घर का सपना संजोकर बैठे लोग लंबे समय से अटके प्रोजेक्ट के चलते परेशान हैं, उन्हें न अपने जमा किए पैसे मिल रहे हैं और न ही बिल्डरों द्वारा अब तक पोजेशन दिया जा रहा था।

योगी आदित्यनाथ ने रविवार को रियल एस्टेट बिल्डर्स को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि खरीददार को जल्द फ्लैट नहीं देते तो बिल्डरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।