खबरों के अनुसार, सोशल मीडिया पर अक्सर अलग-अलग तरह के फूड वीडियोज शेयर किए जाते हैं। इसी बीच हाल ही में मैगी को लेकर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें उसे प्याज-मिर्च के तड़के के साथ पेस्ट्री में पकाया गया। लोगों ने इसे मैगी के साथ अत्याचार करार दिया।
जिसने भी इस वीडियो को देखा उसने नेगेटिव कमेंट ही किया। हालांकि मैगी के साथ ऐसी कई एक्सपेरिमेंट वाले वीडियोज शेयर किए जाते हैं। किसी में मैगी को फैंटा में पकाया जाता है तो किसी में माज़ा के साथ।लेकिन लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं।