रविवार, 1 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Ajit pawar is suffering from dengue
Written By
Last Modified: रविवार, 29 अक्टूबर 2023 (15:04 IST)

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार को डेंगू

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार को डेंगू - Ajit pawar is suffering from dengue
मुंबई। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार को डेंगू हो गया है और उन्हें चिकित्सीय निगरानी में रहने और अगले कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी गई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता प्रफुल्ल पटेल ने रविवार को यह जानकारी दी।
 
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के एक धड़े के कार्यकारी अध्यक्ष पटेल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पवार के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी।
 
उन्होंने कहा कि अजित पवार के सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल न होने पर मीडिया की अटकलों पर मैं बताना चाहूंगा कि उन्हें डेंगू होने की पुष्टि कल ही हुई और उन्हें चिकित्सीय निगरानी में रहने तथा अगले कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी गई है।
 
पटेल ने पोस्ट में यह भी कहा कि अजित पवार अपनी सार्वजनिक सेवा जिम्मेदारियों के प्रति प्रतिबद्ध हैं। एक बार जब वह स्वस्थ हो जाएंगे तो वह अपने सार्वजनिक कर्तव्यों को जारी रखने के लिए पूरी शक्ति के साथ लौटेंगे।