सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Xiaomi button less smartphone to arrive next year
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 अगस्त 2024 (18:09 IST)

Xiaomi अगले साल करने वाला है बड़ा धमाका, लॉन्च करेगा बटनलेस स्मार्टफोन

Xiaomi
Xiaomi स्मार्टफोन की दुनिया में बड़ा धमाका करने जा रहा है। वह अपने पहले बटनलेस स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। इस स्मार्टफोन की कुछ जानकारियां लीक हो गई हैं। नए बटनलेस स्मार्टफोन के 2 अलग अलग वर्जन में आने की उम्मीद है। एक सैटेलाइट कम्युनिकेशन का सपोर्ट करेगा और दूसरे में यह फीचर नहीं होगा।
मीडिया खबरों के मुताबिक Zhuque कोडनेम वाला यह डिवाइस अभी विकास के शुरुआती चरणों में है। यह स्मार्टफोन डिजाइन में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है। टेक वेबसाइट्‍स के मुताबिक Xiaomi अपने इस फोन को 25 मार्च 2025 के आसपास रिलीज कर सकता है। 
Xiaomi ने पहली बार जुलाई 2024 में इन मॉडल नंबरों को देखा था। लेकिन उस समय उन्हें शेयर नहीं था क्योंकि ये साफ नहीं था। 2018 में Xiaomi ने मॉडल नंबर U1 के साथ ट्राइफोल्ड Mix स्मार्टफोन का एक प्रोटोटाइप पेश किया था। इसमें SDM845845 चिप का इस्तेमाल किया गया था और इसमें कोई बटन नहीं था। Zhuque डिजाइन इस पहले प्रोटोटाइप के जैसा हो सकता है।
ये भी पढ़ें
जाति के आधार पर समाज को बांटती रही हैं पूर्ववर्ती सरकारें : योगी आदित्यनाथ