• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Ajit faction requested for disqualification of 10 MLAs of Sharad faction
Written By
Last Updated :मुंबई , शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023 (21:28 IST)

NCP: अजित धड़े ने किया शरद गुट के 10 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने का आग्रह

Ajit Pawar
Ajit Pawar: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अजित पवार धड़े ने मुंबई में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को एक याचिका सौंपी है जिसमें पार्टी के संस्थापक शरद पवार (Sharad Pawar) गुट के 10 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने का आग्रह किया है। यह याचिका गुरुवार को अनिल भाईदास पाटिल ने दायर की थी, जो अजित पवार गुट के मुख्य सचेतक हैं।
 
अनिल भाईदास पाटिल ने कहा कि याचिका में जिन 10 विधायकों के नाम हैं, उनमें जयंत पाटिल, जितेंद्र अव्हाड, राजेश टोपे, रोहित पवार, अनिल देशमुख, प्राजक्त तानपुरे, बालासाहेब पाटिल, सुनील भुसारा, संदीप क्षीरसागर और सुमन पाटिल शामिल हैं।
 
हालांकि शरद पवार गुट ने पहले ही अजित पवार के साथ गठबंधन करने वाले 40 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर कर दी है। 288 सदस्ईय महाराष्ट्र विधानसभा में राकांपा के 53 विधायक हैं जिनमें से नवाब मलिक और सुमन पाटिल जैसे विधायक तटस्थ रुख अपनाए हुए हैं।
 
राकांपा में 2 जुलाई को तब विभाजन हो गया था, जब अजित पवार और 8 अन्य विधायक एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे। इन 8 विधायकों में छगन भुजबल, हसन मुशरिफ, दिलीप वलसे पाटिल आदि शामिल हैं। अजित पवार फिलहाल महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री हैं जबकि उनके धड़े के बाकी अन्य 8 विधायक मंत्री बनाए गए थे। दोनों गुट पार्टी के चुनाव चिह्न और नाम पर अपना-अपना दावा कर रहे हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
पीएम की अधिकारियों से अपील, G20 के आयोजन से जुड़े अनुभवों का करें दस्तावेजीकरण