• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Air India, Kolkata, rumors of bombs, aircraft
Written By
Last Modified: कोलकाता/ नई दिल्ली , मंगलवार, 20 सितम्बर 2016 (15:50 IST)

एयर इंडिया के विमान में बम की अफवाह

Air India
कोलकाता/ नई दिल्ली। एयर इंडिया के कोलकाता से गुवाहाटी जा रहे विमान को बम से उड़ाने की धमकीभरी कॉल अफवाह निकली। जांच के बाद करीब तीन घंटे की देरी से विमान ने दोपहर बाद 12.45 बजे कोलकाता हवाई अड्डे से उड़ान भरी।
एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि उड़ान संख्या एआई729 ने सुरक्षा एजेंसियों ने क्लियरेंस मिलने के बाद दोपहर बाद 12.45 बजे विमान ने 159 यात्रियों के साथ उड़ान भरी। इसका नियत समय सुबह 9.50 बजे था, लेकिन कोलकाता हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के चेक इन काउंटर पर सुबह 8.20 बजे के करीब एक फोन कॉल आई जिसमें कहा गया था कि गुवाहाटी की फ्लाइट को बम से उड़ा दिया जाएगा। एहतियात के तौर पर तुरंत विमान को व्यस्त इलाके से दूर ले जाया गया और सभी यात्रियों को उतारकर सघन जांच की गई। जांच में कुछ भी संदेहास्पद नहीं पाया गया। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
भारतीय सेना ने उड़ी में 10 आतंकवादी मार गिराए