शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. AI Safety System Stops Train As Elephants Cross Tracks In Assam
Last Updated : शनिवार, 19 अक्टूबर 2024 (11:39 IST)

Video : AI से बची 100 से ज्यादा हाथियों की जान, चालक ने सूझबूझ से टाला बड़ा ट्रेन हादसा

एआई सिस्टम से 2024 में बची 414 हाथियों की जान

Video :  AI से बची 100 से ज्यादा हाथियों की जान, चालक ने सूझबूझ से टाला बड़ा ट्रेन हादसा - AI Safety System Stops Train As Elephants Cross Tracks In Assam
AI से फायदे-नुकसान की बहस के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। असम में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सिस्टम (AI) के चलते एक बड़ा रेल हादसा टल गया।  एआई ने ट्रेन ड्राइवर को अलर्ट कर दिया और ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोक दी। इससे सैकड़ों हाथियों का झुंड ट्रेन से टकराने से बच गया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
मामला 16 अक्टूबर का है। ट्रेन गुवाहाटी से लुमडिंग जा रही थी। रात करीब 8 बजकर 30 मिनट पर कामरूप एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बची। इसमें ट्रेन का ड्राइवर अपने उच्च अधिकारी को हाथियों के झुंड की जानकारी दे रहा है। वीडियो में वह कह रहा है कि 100 से ज्यादा हाथी तो होंगे ही। ट्रेन ड्राइवर जेडी शाह और उनका असिस्टेंट उमेश कुमार कामरूप एक्सप्रेस को लेकर जा रहे थे। तभी हवाईपुर और लमसखांग के बीच हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था। 
 
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित इंट्रक्शन डिटेक्शन सिस्टम (आईडीएस) ने ट्रेन के चालक और सह-चालक को अलर्ट कर दिया। इसके बाद दोनों ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। इससे एक बड़ा हादसा टल गया, अन्यथा हाथियों का झुंड ट्रेन से टकरा जाता। हाथियों के ट्रैक से गुजरने के बाद कुछ लोग वहां पर रेलवे ट्रैक पर जाकर शोर-शराबा करते नजर आ रहे हैं।
 
क्या है आईडीएस : रेलवे ट्रैक्स के इस सेक्शन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर बेस्ड इंट्रक्शन डिटेक्शन सिस्टम (आईडीएस) लगाया गया है। पूर्व मध्य रेलवे अपने क्षेत्र के सभी एलिफेंट कॉरिडोर्स में इस सिस्टम को लगाने जा रहा है। पिछले काफी समय से यह सिस्टम यहां के रेलवे ट्रैक पर आने वाले हाथियों के लिए वरदान बना हुआ है। पूर्व मध्य रेलवे ने एआई सिस्टम की बदौलत 2024 में 414 और इस साल जनवरी से 16 अक्टूबर तक 383 हाथियों की जान बचाई है। Edited by : Sudhir Sharma 
ये भी पढ़ें
भारत से ट्रूडो का पंगा, पुतिन ने कनाडा PM को कहा बेवकूफ