गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. After the alert of Meta, the life of the woman trying to commit suicide was saved
Last Modified: लखनऊ , सोमवार, 2 सितम्बर 2024 (22:59 IST)

Meta के अलर्ट के बाद खुदकुशी कर रही महिला की बचाई जान

Meta के अलर्ट के बाद खुदकुशी कर रही महिला की बचाई जान - After the alert of Meta, the life of the woman trying to commit suicide was saved
Meta Alert saved the woman's life : अपने पति द्वारा छोड़े जाने से आहत होकर खुदकुशी करने की कोशिश कर रही एक महिला की जान सोशल मीडिया कंपनी ‘मेटा एआई’ के अलर्ट के बाद पुलिस ने बचा ली। पुलिस ने महिला के 23 वर्षीय पति को गिरफ्तार कर लिया है। महिला की काउंसलिंग की जा रही है।
 
पुलिस के मुताबिक, 21 वर्षीय महिला आत्महत्या करने जा रही थी। उसने गले में फंदा डालकर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो के वायरल होने पर पुलिस महानिदेशालय के सोशल मीडिया सेंटर को मेटा की ओर से अलर्ट मिला जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और महिला के गांव का पता लगाकर मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने महिला को आत्महत्या करने से रोका लिया।
मोहन लाल गंज के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रजनीश वर्मा ने बताया,' शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे ‘मेटा एआई’ से एक अलर्ट पुलिस महानिदेशक कार्यालय के सोशल मीडिया सेंटर को मिला कि एक महिला फांसी के फंदे से लटकी हुई है। सूचना पर निगोहा थाने की एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और महिला को बचा लिया।
 
वर्मा के मुताबिक, महिला अपने घर में जब फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास कर रही थी तो उस समय उसके परिवार वालों को इस बारे कुछ भी जानकारी नहीं थी। वर्मा ने बताया कि महिला का मलिहाबाद में रहने वाले 23 वर्षीय अमन शर्मा से प्रेम संबंध था तथा दोनों ने करीब चार महीने पहले आर्य समाज मंदिर में विवाह कर लिया और पति-पत्नी के रूप में साथ में रहने लगे।
उन्होंने बताया कि चूंकि यह विवाह कानूनी रूपी से मान्य नहीं था, इसलिए अमन महिला को छोड़कर अपने घर मलिहाबाद चला गया। अमन के छोड़ने से महिला तनावग्रस्त हो गई और उसने आत्महत्या करने का फैसला किया। वर्मा ने बताया कि महिला को पुलिसकर्मी अपने साथ ले लाए और उसे करीब एक घंटे तक समझाया।
उन्होंने बताया कि महिला अभी स्वस्थ है और पुलिस लगातार उसके संपर्क में हैं। एसीपी ने बताया कि महिला की शिकायत पर उसके तथाकथित पति अमन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा महिला की काउंसलिंग की जा रही है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
देश संविधान से चलेगा, सत्ता के चाबुक से नहीं, बुलडोजर कार्रवाई पर SC की टिप्पणी का राहुल गांधी ने किया स्वागत