मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Youth arrested for inciting 2 girls to commit suicide
Last Modified: फर्रुखाबाद (उप्र) , शुक्रवार, 30 अगस्त 2024 (20:54 IST)

UP : आत्महत्या के लिए उकसाने वाले 2 युवक गिरफ्तार, पेड़ पर लटके मिले थे 2 दलित सहेलियों के शव

UP : आत्महत्या के लिए उकसाने वाले 2 युवक गिरफ्तार, पेड़ पर लटके मिले थे 2 दलित सहेलियों के शव - Youth arrested for inciting 2 girls to commit suicide
Youth arrested for inciting 2 girls to commit suicide : पिछले दिनों यहां 2 सहेलियों की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। इन दलित लड़कियों के शव मंगलवार को एक पेड़ पर लटके मिले थे।
 
पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि युवती के पिता की ओर से प्रेमियों के खिलाफ तहरीर के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत युवक दीपक निवासी भैंसार धर्मपुर और पवन निवासी भगौतीपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
उन्होंने बताया कि कोतवाली कायमगंज पुलिस ने आरोपी दीपक और पवन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी युवकों की इन लड़कियों से बातचीत होती थी। 26 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन गांव में ही दुर्गा मंदिर पर एक कार्यक्रम था जिसमें दोनों सहेलियां गई थीं और घर वापस नहीं आईं।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल से पुलिस को एक मोबाइल फोन और किशोरी के पास से मोबाइल सिम मिला था। विवेचना के दौरान आरोपी युवकों के साथ इन लड़कियों की बातचीत होने का तथ्य सामने आया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour