मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Actor Rajinikanth visited Ganesh cave and Vyas cave
Last Modified: बद्रीनाथ , रविवार, 13 अगस्त 2023 (21:00 IST)

अभिनेता रजनीकांत ने किए गणेश गुफा और व्यास गुफा के दर्शन

बद्रीनाथ। अपने दो दिवसीय बद्रीनाथ धाम के प्रवास के दौरान फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने रविवार को भगवान बद्रीविशाल की अभिषेक-पूजा के बाद ज्योतिरीश्वर महादेव का जलाभिषेक और पूजन किया। बद्रीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी ने उन्हें भगवान का प्रसाद दिया। इसके बाद उन्होंने गणेश गुफा, व्यास गुफा, सरस्वती भगवती के दर्शन किए।

Actor Rajinikanth
ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती '1008' जी महाराज के शेषनेत्र आश्रम में ज्योतिरीश्वर महादेव का जलाभिषेक और पूजन किया।

ज्योतिर्मठ के प्रभारी मुकुंदानंद ब्रह्मचारी ने सिनेमा स्टार रजनीकांत को धाम का महात्‍मय बताया। ज्योतिर्मठ की ओर से प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुंदानंद ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर कैलाशचन्द्र भट्ट, सुनील पुरोहित, शिवानंद उनियाल आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें
1.5 करोड़ इंप्रेशन, 500 फॉलोअर्स : Twitter पर कमाई के लिए ये हैं शर्तें, टैक्स भी लगेगा