शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Accident
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 जनवरी 2015 (18:27 IST)

कार-बस की भिड़त, सड़क पर बिखरे करोड़ों के नोट

कार-बस की भिड़त, सड़क पर बिखरे करोड़ों के नोट - Accident
कोयंबटूर। शहर के बाहरी इलाके में एक बस और कार में जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर की यह घटना उस वक्त सनसनीखेज हो गई जब दुर्घटना के बाद कार से कार से नोटों की गड्‍डियां सड़क पर बिखर गई।

सड़क पर 50 या 100 के नोट नहीं बिखरे बल्कि 500 और हजार के नोट थे। हैरत तो तब हुई जब इन बड़े नोटों की संख्या 2 से 3 करोड़ थी। स्थानीय पुलिस ने बताया कि करीब तीन करोड़ के नोटों वाली यह कार सलेम से केरल में मलापुरम्म की ओर जा रही थी। कार की एक सरकारी बस से टक्कर हो गई जिसके बाद वह पलट गई।

टक्कर की वजह से कार का दरवाजा खुल गया और दो से तीन करोड़ सड़क पर गिर गए। बड़ी मात्रा में नोटों को देखकर बस यात्री और राहगीर चकित रह गए। सूचना मिलने पर पुलिस तथा आयकर विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने कहा कि नोटों की गड्डियां देखकर अनुमान है कि यह राशि दो से तीन करोड़ रुपए के बीच होगी। कार के चालक से पूछताछ की जा रही है। ( भाषा/ वेबदुनिया न्यूज)