• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Aam Aadmi Party Chief Minister Arvind Kejriwal
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 24 दिसंबर 2017 (12:43 IST)

मेट्रो के उद्‍घाटन कार्यक्रम के लिए केजरीवाल फिर नजरअंदाज

मेट्रो के उद्‍घाटन कार्यक्रम के लिए केजरीवाल फिर नजरअंदाज - Aam Aadmi Party Chief Minister Arvind Kejriwal
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने मजेंटा मेट्रो लाइन को लेकर भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि नई लाइन के लिए 25 तारीख को होने वाले उद्घाटन समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को जानबूझ कर आमंत्रित नहीं किया गया है।
 
मेट्रो की मजेंटा लाइन के बॉटनीकल गार्डन-कालकाजी सेक्शन का पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहार के जन्म दिवस पर 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे, लेकिन इस समारोह में केजरीवाल को नहीं बुलाया गया है।
 
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट किया 'मेट्रो के लिए दिल्ली सरकार द्वारा किए गए अंशदान को मोदीजी को वापस करना चाहिए। ऐसा होगा तो हम लोग सभी मेट्रो स्टेशनों का नया नामकरण कर देंगे और सबका उद्घाटन उनसे ही करवाएंगे। भारद्वाज ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब केजरीवाल को किसी नई  मेट्रो लाइन के उद्घाटन समारोह में बुलाया नहीं गया हो उनके साथ कई बार ऐसा हो चुका है। (वार्ता)