मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. A seven-month-old girl's executioner is hanged
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 जुलाई 2018 (20:58 IST)

अलवर में सात माह की बच्ची के दुष्कर्मी को फांसी की सजा

Alwar
अलवर। सात माह की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को एससी/एसटी कोर्ट के जज जगेन्द्र अग्रवाल ने शनिवार को फांसी की सजा सुनाई। यह घटना 10 मई की है।  
 
यह मामला इसलिए महत्वपूर्ण है कि जज अग्रवाल ने तेजी से सुनवाई कर 2 माह 11 दिन के भीतर मात्र 22 कार्य दिवसों में ही निर्णय दे दिया।
 
मामला लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के हरसाना गांव का है, जहां 10 मई की रात को दुधमुही बालिका अपनी मां के साथ सोई हुई थी। देर रात वह अपनी नेत्रहीन जेठानी के पास बच्ची को सोता छोड़ पानी लेने घर के अंदर चली गई। इसी दौरान गांव का ही पिंटू जोतगी उसे चुपके से उठाकर पास ही मिडिल स्कूल के खेल के मैदान में ले गया और मासूम के साथ दुष्कर्म किया। 
 
बाद में आरोपी गंभीर हालत में बच्ची को छोड़कर फरार हो गया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आसपास‌ के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें
वॉशिंग मशीन, फ्रिज, एसी सस्ते, GST में घटीं दरें, और आसान होगी रिटर्न भरने की प्रक्रिया