सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bhumi Pednekar Confesses that she was nervous about the lovemaking scene in Lust Stories
Written By

लवमेकिंग सीन के पहले नर्वस हो गई थीं ये एक्ट्रेस, फिर मां के साथ बैठ कर देखा सीन

लवमेकिंग सीन के पहले नर्वस हो गई थीं ये एक्ट्रेस, फिर मां के साथ बैठ कर देखा सीन - Bhumi Pednekar Confesses that she was nervous about the lovemaking scene in Lust Stories
भूमि पेडनेकर की छवि गर्ल नेक्स्ट डोर की है क्योंकि उन्होंने 'दम लगा के हईशा' 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' या 'शुभ मंगल सावधान' में इसी तरह के रोल निभाए हैं। 'लस्ट स्टोरीज़' नामक फिल्म में वे अपनी इमेज के विपरीत नजर आई हैं। 
 
इसमें वे हाउसमैड बनी हैं और उनका हॉट अवतार भी दिखाई दिया है। इसमें उनका एक्टर नील भूपलम के साथ लवमेकिंग सीन भी है जो उनकी गर्ल नेक्स्ट डोर की इमेज को तोड़ रहा है। 
 
भूमि ने एक अखबार से बात करते हुए कहा है कि इस तरह का सीन उन्होंने पहली बार किया है और शूट होने के पहले वे काफी नर्वस भी थीं। इस तरह का रोल उन्होंने पहले नहीं किया है, लेकिन स्क्रिप्ट की डिमांड को देखते हुए इसे करने का फैसला किया। 
 
चूंकि फिल्म की निर्देशक ज़ोया अख्तर खुद एक महिला हैं इसलिए भूमि थोड़ी सहज हुईं। उनका कहना है कि ज़ोया ने इस सीन को बहुत अच्छे से फिल्माया और कहीं भी ये अश्लील या फूहड़ नहीं लगता। 
 
भूमि इस बात से खुश हैं कि इस फिल्म में उनके काम को लेकर चर्चा हो रही है न कि लवमेकिंग सीन की। भूमि का कहना है कि उन्होंने यह फिल्म अपने मां के साथ देखी और इस सीन को देख उनकी मां बिलकुल भी असहज नही हुईं।  
ये भी पढ़ें
लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड से गूगल के बारे में पूछा