गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. पश्चिम बंगाल में बर्द्धमान रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा, इमारत का हिस्सा गिरा
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 जनवरी 2020 (22:37 IST)

पश्चिम बंगाल में बर्द्धमान रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा, इमारत का हिस्सा गिरा

West Bengal | पश्चिम बंगाल में बर्द्धमान रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा, इमारत का हिस्सा गिरा
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बर्द्धमान रेलवे स्टेशन इमारत का एक हिस्सा शनिवार शाम गिर गया। यह जानकारी पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि मलबा हटाने और उन लोगों की तलाश के लिए काम जारी है जो उसके नीचे फंसे हो सकते हैं।

पूर्व रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि बर्द्धमान में स्टेशन की इमारत का एक हिस्सा रात 8 बजकर 10 मिनट पर धराशायी हो गया। एक अधिकारी ने कहा कि जहां इमारत का हिस्सा गिरा है वहां निर्माण गतिविधि चल रही थी। बर्द्धमान रेलवे स्टेशन कोलकाता से करीब 95 किलोमीटर दूर व्यस्त हावड़ा-नई दिल्ली लाइन पर है।
(Photo courtesy : Twitter)