शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 85 lakh cash recovered in EOW raid at clerk's house in Bhopal
Last Updated : बुधवार, 3 अगस्त 2022 (23:57 IST)

भोपाल में क्लर्क के घर EOW के छापे में 85 लाख नकद बरामद, करोड़ों की काली कमाई का हुआ खुलासा

भोपाल में क्लर्क के घर EOW के छापे में 85 लाख नकद बरामद, करोड़ों की काली कमाई का हुआ खुलासा - 85 lakh cash recovered in EOW raid at clerk's house in Bhopal
भोपाल। राजधानी भोपाल में स्वास्थ्य विभाग के क्लर्क के घर ईओडब्ल्यू के छापे में 85 लाख रुपए से अधिक की नकदी और करोड़ों रुपयों की बेनामी संपत्ति का खुलासा होने के बाद हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही कई बैंक लॉकर और 12 संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए हैं।

ईओडब्ल्यू के छापे में राजधानी के संत हिरदाराम नगर में स्वास्थ्य विभाग के क्लर्क हीरो केसवानी के घर से 85 लाख रुपए नकद और करोड़ों की बेनामी संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। बैरागढ़ के मिनी मार्केट रोड स्थित केसवानी के घर पर ईओडब्लू की‌ टीम ने दबिश दी थी।

कार्रवाई के दौरान केसवानी के घर से बड़ी मात्रा में नकदी मिलने के बाद नोट गिनने की मशीन मंगवानी पड़ी। अब तक की कार्रवाई में 85 लाख रुपए नकद और करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है। इसके साथ ही कई बैंक लॉकर और 12 संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए हैं।

सतपुड़ा भवन में क्‍लर्क के तौर पर पदस्थ हीरो केसवानी ने छापे के दौरान फिनाइल पीकर खुदकुशी की भी कोशिश की थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें
किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार ने गन्ने का FRP 15 रुपए बढ़ाकर 305 रुपए प्रति क्विंटल किया