रविवार, 1 अक्टूबर 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 8 villagers swept away in MPs Jhabua pond embankment cave in
Written By
पुनः संशोधित: झाबुआ , रविवार, 17 सितम्बर 2023 (19:34 IST)

MP में बारिश का कहर, झाबुआ में तालाब का तटबंध टूटने से 8 ग्रामीण बहे, 2 शव बरामद

shivna river
झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में एक तालाब का तटबंध टूटने से 8 लोग बह गए, जिनमें से 2 शव बरामद कर लिए गए हैं और बाकी की तलाश जारी है।

थांदला अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) तरुण जैन ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर थांदला तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पाडाधामंजर के ग्राम बहादुर पाडा में शनिवार की रात तेज बारिश के दौरान हुई।
उन्होंने कहा कि तालाब का तटबंध टूटने से 8 ग्रामीण बह गए, जिनमें से आज सुबह नाहटिया डामोर (32) और उसकी पुत्री लक्ष्मी नाहटिया के शव मिले हैं। जैन ने बताया कि 6 लापता ग्रामीणों में बच्चे, पुरुष एवं महिलाएं शामिल है, जिनकी खोजबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह तालाब ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा 20-25 साल पहले बनाया गया था। (प्रतीकात्मक चित्र)
ये भी पढ़ें
तेलंगाना जीतने के लिए कांग्रेस का बड़ा पैंतरा, सोनिया गांधी ने किए चुनावी वादे