रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 3 people died in a road accident in Mohali, Punjab
Last Updated : सोमवार, 31 मार्च 2025 (15:52 IST)

पंजाब के मोहाली में सड़क दुर्घटना में पीएचडी छात्र समेत 3 लोगों की मौत

3 people died in a road accident in Mohali
road accident in Mohali: पंजाब के मोहाली जिले के भूतगढ़ लाइट पॉइंट पर एक कार के डिवाइडर से टकराने के कारण पंजाब विश्वविद्यालय के पीएचडी के छात्र समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। चंडीगढ़ पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। घटना रविवार रात को हुई जब वाहन में सवार चार लोग चंडीगढ़ से कुआरली जा रहे थे।ALSO READ: मुंबई पुलिस के DCP सुधाकर पठारे की तेलंगाना में सड़क हादसे में मौत
 
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान पंजाब विश्वविद्यालय (पीयू) के फोरेंसिक विज्ञान विभाग के पीएचडी छात्र शुभम जट्टवाल, पीयू के मानव जीनोम विभाग से स्नातक सौरभ पांडे और रुबीना के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि घायल की पहचान पीयू के फोरेंसिक विज्ञान विभाग के शोध छात्र मानवेंद्र सिंह के रूप में हुई है। दुर्घटना में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta