गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 2 laborers killed in factory fire in Madhya Pradesh's Dewas district
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 मई 2023 (22:14 IST)

मप्र : देवास में फैक्टरी में लगी भीषण आग, 2 मजदूरों की मौत, 2 घायल

Fire
देवास (मध्य प्रदेश)। मध्य प्रदेश के देवास जिले में शुक्रवार को एक फैक्टरी में आग लगने से वहां काम करने वाले 2मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि 2 अन्य झुलस गए।यह घटना इंदौर रोड पर स्थित आराध्या डिस्पोजल फैक्टरी में हुई और वहां अंदर आग में फंसे 4 लोगों को दीवार तोड़कर बाहर निकाला गया तथा अस्पताल पहुंचाया गया।

यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना इंदौर रोड पर स्थित आराध्या डिस्पोजल फैक्टरी में हुई और वहां अंदर आग में फंसे चार लोगों को दीवार तोड़कर बाहर निकाला गया तथा अस्पताल पहुंचाया गया।

औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी अजय चानना ने बताया कि इनमें से सोनू चौधरी (25) और पप्पू परमार (30) को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इस हादसे में घायल महेश वर्मा एवं बहादुर चौधरी को अस्पताल में भर्ती किया गया है और उनका इलाज जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियों को लगाया गया। उन्होंने कहा कि जब यह आग लगी, तब उज्जैन जिले के रहने वाले पीड़ित रात की शिफ्ट के बाद फैक्टरी में सोए हुए थे।

थाना प्रभारी चानना ने बताया कि पुलिस को सुबह करीब आठ बजे इसकी सूचना मिली। उन्होंने कहा कि कुछ रिपोर्टों के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट से लगी, लेकिन अभी तक आग लगने के असली कारण का पता नहीं चल पाया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Manipur Violence : मणिपुर जाने वाली ट्रेनें हुईं रद्द, स्थिति में सुधार पर सेवाएं होंगी बहाल