Last Modified: गुड़गांव ,
सोमवार, 4 अगस्त 2014 (17:22 IST)
12 वर्ष की लड़की गुड़गांव में मृत मिली
FILE
गुड़गांव। 12 वर्ष की एक लड़की की कथित रूप से हत्या कर दी गई और उसका शव यहां आलीशान गलेरिया मार्केट इलाके में एक सुनसान इलाके में पड़ा मिला।
गुड़गांव के सहायक पुलिस आयुक्त, क्राइम राजेश कुमार के अनुसार प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि लड़की के साथ बलात्कार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि लड़की कपड़ों की धुलाई करने वाले व्यक्ति की बेटी है और वह रविवार देर शाम डीएलएफ फेज-4 इलाके में किसी के घर कपड़े पहुंचाने गई थी। वह रात तक घर नहीं लौटी तो उसके माता-पिता ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने लड़की के अभिभावकों और अन्य पहचान वालों के साथ रात में उसकी आसपास के इलाकों में खोज की, लेकिन उसे खोजा नहीं जा सका।
हालांकि सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि लड़की इलाके की झाड़ियों में मरी पड़ी है।
कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और चिकित्सकीय जांच के बाद ही बलात्कार के बारे में पक्के तौर पर कुछ कहा जा सकेगा। (भाषा)