मंगलवार, 21 मार्च 2023
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
पुनः संशोधित बुधवार, 29 मई 2013 (10:14 IST)

छत्तीसगढ़ जैसी घटना रोकने के लिए बनेगी योजना

FILE
रांची। झारखंड के राज्यपाल डॉ. सैयद अहमद ने मंगलवार को यहां कहा कि छत्तीसगढ़ में शनिवार को कांग्रेस नेताओं के काफिले पर नक्सलियों के कातिलाने हमले को देखते हुए वह यहां शीघ्र वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुला रहे हैं जिसमें इस तरह की किसी घटना को रोकने के लिए योजना तैयार की जाएगी।

राज्यपाल डॉ. सैयद अहमद ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नक्सली समस्या से निपटने के लिए राज्य में अनेक कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन हाल की छत्तीगढ़ की नक्सली हमले की घटना के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक शीघ्र बुलाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसी योजना बनाई जाएगी जिससे छत्तीसगढ़ जैसी घटना को यहां नक्सली अंजाम न दे सकें।

उन्होंने कहा कि राज्य को तेजी से विकास के रास्ते पर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है और सभी समस्याओं का हल विकास से ही होना है।

झारखंड में इस वर्ष 18 जनवरी से राष्ट्रपति शासन है और पिछले चार माह में भी अनेक नक्सली हिंसा की घटनाएं हुई हैं। पिछले वर्ष देश में झारखंड राज्य में नक्सली हिंसा की सर्वाधिक घटनाएं हुई हैं जिसके चलते यहां छत्तीसगढ़ जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति की आशंका लगातार बनी रहती है। (भाषा)