• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

शैफाली की जिन्दगी को 'काँटा लगा'

वैवाहिक जीवन टूटने के कगार पर

शैफाली जरीवाला टीवी चैनल जगत वैवाहिक संबंध
टीवी चैनल जगत की बहुचर्चित अदाकारा और 'काँटा गर्ल' के नाम से मशहूर शैफाली जरीवाला का वैवाहिक संबंध टूटने के कगार पर है। शैफाली का दो साल पहले टीवी कलाकार हरमीत से प्रेम विवाह हुआ था।

पति हरमीत की एक याचिका पर शैफाली अपने माता-पिता और निजी बॉडी गार्ड के साथ कुटुम्ब न्यायालय में पेशी पर हाजिर हुईं। हरमीत ने याचिका में शिकायत की थी कि शैफाली तीन मार्च 2007 से उसके साथ नहीं रह रही हैं।

कुटुम्ब न्यायालय ने शैफाली और हरमीत को काउंसलिंग के लिए अलग कमरे में भेजा, लेकिन दोनों में सहमति नहीं बन सकी। इस पर न्यायालय ने इस मामले के लिए आगामी दो फरवरी की तिथि तय की है।

इससे पहले भी कुटुम्ब न्यायालय ने 18 अक्टूबर तथा दो दिसम्बर को तलब किया था, लेकिन वे हाजिर नहीं हुई थीं। हरमीत और शैफाली का विवाह पाँच फरवरी 2005 को मुंबई में हुआ था और दोनों तीन मार्च 2007 तक साथ-साथ रहे। आज पेशी के दौरान हरमीत के पिता भी उनके साथ थे।