Last Modified: कटनी (मप्र) ,
शुक्रवार, 4 जनवरी 2008 (16:39 IST)
बलात्कार का आरोपी पादरी गिरफ्तार
कटनी की कोतवाली पुलिस ने एक विवाहिता के साथ बलात्कार करने के आरोप में गुरुवार शाम एक पादरी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक रेणु शुक्ला ने शुक्रवार को बताया कि रीवा जिले की बाणसागर कालोनी निवासी ट्रक ड्रायवर प्रेमलाल पटेल कटनी के गायत्रीनगर में किराए के मकान में अपनी पत्नी सुनीता पटेल के साथ रहता है। वह तीन दिन पहले ट्रक लेकर इंदौर गया था, जबकि घर में उसकी पत्नी अकेली थी।
उन्होंने बताया कि एक जनवरी को गायत्रीनगर चर्च का पादरी कौशिक नायक सुनीता को नर्स की नौकरी दिलाने के बहाने उसे मोटर साइकिल पर बैठाकर ले गया और कटनी-शहडोल मार्ग पर स्थित मझगँवा के जंगल में उसके साथ बलात्कार किया और उसे वहीं छोड़कर भाग गया।
पति के वापस आने पर सुनीता ने इस मामले की जानकारी दी और पति के साथ कोतवाली जाकर पादरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।