चंदौली में अवैध वसूली पर वबाल, पुलिस-ड्राइवर भिड़े
उत्तरप्रदेश में चंदौली जिले के नौबतपुर क्षेत्र में सोमवार को संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के कर्मचारियों ने निरीक्षण के दौरान कथित रूप से रिश्वत नहीं देने पर एक ट्रक चालक को पीट-पीटकर मार डाला। इससे नाराज ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया और पुलिसकर्मियों की पिटाई के नतीजतन भीड़ को तितर-बितर करने के लिये पुलिस ने हवा में गोलियां चलाईं।कौशाम्बी निवासी ट्रक चालक अनंतलाल गुप्ता को निरीक्षण अभियान के दौरान आरटीओ कर्मचारियों ने सैयदराजा क्षेत्र के नौबतपुर चेक पोस्ट पर रोककर उससे कथित रूप से 5000 रुपए रिश्वत वसूलने की कोशिश की। मना करने पर गुप्ता की आरटीओ कर्मियों ने जमकर पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।