सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018
  4. congress leader to apologize by rubbing nose on the ground
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 नवंबर 2018 (09:28 IST)

कीचड़ उछलने पर कांग्रेस नेता से ग्रामीणों ने नाक रगड़वाकर मंगवाई माफी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

कीचड़ उछलने पर कांग्रेस नेता से ग्रामीणों ने नाक रगड़वाकर मंगवाई माफी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो - congress leader to apologize by rubbing nose on the ground
राजस्थान के डूंगरपुर में नेताजी को गाड़ी से कीचड़ उछालना भारी पड़ गया। गुस्साए ग्रामीणों ने नेताजी से जमीन पर नाक रगड़वाकर माफी मंगवाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
 
पूर्व जिला प्रमुख भगवती लाल रोत डूंगरपुर जिले के भेमई-झोंसावा क्षेत्र में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की सभा में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस दौरान उनकी गाड़ी से कीचड़ उछला और गांव के कुछ लोगों पर जा गिरा। भगवती लाल रोत खुद ही गाड़ी चला रहे थे, जिससे गुस्साएं लोगों ने चार मोटरसाइकल से उनका पीछा किया और कुछ दूर जाकर उनकी गाड़ी रुकवा दी।
 
गुस्साए ग्रामीणों ने उनसे सार्वजनिक रूप से जमीन पर नाक रगड़वाकर माफी मंगवाई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भगवती लाल रोत माफी भी मांगते रहे, लेकिन लोगों ने एक भी नहीं सुनी। आखिरकार उन्हें घुटनों के बल जमीन पर बैठना पड़ा और फिर अपनी नाक जमीन पर रगड़नी पड़ी, तब जाकर लोग माने और उन्हें आगे जाने दिया।
ये भी पढ़ें
रायबरेली जेल का वीडियो वायरल, ऐश करते दिखे कैदी