भील के खेत में 'महारानी..!
- मुकेश बिवाल, जयपुर से
वोट की चाह में राजनेता कुछ भी गर गुजरते हैं। ऐसा ही दृश्य रविवार को राजस्थान के झालावाड़ में भी नजर आया, जब भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे एक आदिवासी के खेत में जा पहुंची। दरअसल, एक भील परिवार ने वसुंधरा से अपने घर भोजन का आग्रह किया था। उसके आग्रह को स्वीकार कर राज्य में मुख्यमंत्री पद की प्रबल दावेदार वसुंधरा उसके खेत में पहुंच गईं और वहां बिछी खाट पर बैठकर भोजन किया। उन्होंने उसी खेत के हरे प्याज का स्वाद भी लिया।