• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. राजस्थान
Written By WD
Last Modified: सोमवार, 2 दिसंबर 2013 (14:33 IST)

भील के खेत में 'महारानी..!

- मुकेश बिवाल, जयपुर से

भील के खेत में ''महारानी..! -
वोट की चाह में राजनेता कुछ भी गर गुजरते हैं। ऐसा ही दृश्य रविवार को राजस्थान के झालावाड़ में भी नजर आया, जब भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे एक आदिवासी के खेत में जा पहुंची।
KANAK MEDIA

दरअसल, एक भील परिवार ने वसुंधरा से अपने घर भोजन का आग्रह किया था। उसके आग्रह को स्वीकार कर राज्य में मुख्‍यमंत्री पद की प्रबल दावेदार वसुंधरा उसके खेत में पहुंच गईं और वहां बिछी खाट पर बैठकर भोजन किया। उन्होंने उसी खेत के हरे प्याज का स्वाद भी लिया।

KANAK MEDIA

इसके अलावा भी वसुंधरा के अलग-अलग रंग दिखाई दिए। वे लोगों के बीच समोसे खाती हुई दिखाई दीं।


KANAK MEDIA
कहीं लोगों के आग्रह पर उन्होंने चाय की चुस्कियां भी लीं।



KANAK MEDIA
उल्लेखनीय है कि रविवार को राजस्थान में रिकॉर्ड 74 फीसदी मतदान हुआ है और जानकार इसे भाजपा की जीत से भी जोड़कर देख रहे हैं। ...और यदि ऐसा होता है तो वसुंधरा का मुख्‍यमंत्री पद पर बैठना भी लगभग तय माना जा रहा है।