राजस्थान में भाजपा की दूसरी सूची जारी, वसुंधरा झालरापाटन से, आमेर से सतीश पूनिया
Rajasthan Assembly Election 2023: भाजपा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 83 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधर राजे को उनकी परंपरागत सीट झालरापाटन से मैदान में उतारा है, वहीं भैरोंसिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी की सीट बदलकर उन्हें चित्तौड़गढ़ से टिकट दिया है। राजवी वर्तमान में जयपुर विद्याधर नगर सीट से विधायक हैं, जहां दीया कुमारी को उम्मीदवार बनाया गया है।
भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ को तारानगर से, कांग्रेस से भाजपा में आईं ज्योति मिर्धा को नागौर से तथा पूर्व भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया को आमेर सीट से टिकट दिया गया है।
इसी तरह उदयपुर से ताराचंद जैन, पुष्कर से सुरेश सिंह रावत, मालवीय नगर (जयपुर) से कालीचरण सराफ, अजमेर उत्तर से वासुदेव देवनानी, धौलपुर से कुशवाह को उम्मीदवार बनाया गया है।