पंजाब में AAP ने पार किया बहुमत का आंकड़ा
चंडीगढ़। एग्जिट पोल के अनुमानों के अनुरूप ही पंजाब में आम आदमी पार्टी ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक आप पंजाब में 86 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
चुनाव आयोग के मुताबिक आप 86, कांग्रेस 16, शिरोमणि अकाली दल 8, बसपा 1, भाजपा 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। बसपा यहां पर अकाली दल के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है।
उल्लेखनीय है कि आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भगवंत मान को पहले ही मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर चुके हैं।
इस चुनाव में सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर और भदौड़ दोनों ही सीटों से पीछे चल रहे हैं, जबकि अकाली दल के दिग्गज नेता प्रकाश सिंह बादल लंबी सीट से पीछे चल रहे हैं।