पंजाब चुनाव में कुल 1080 उम्मीदवार
चंडीगढ़ (वार्ता)। पंजाब विधानसभा चुनावों में नाम वापस लेने बाद अब कुल 1080 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। राज्य की मुख्य चुनाव अधिकारी कुसुमजीत सिंह सिद्धू ने सोमवार को यहां बताया कि चुनाव कार्यालय को कुल 2054 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे जिनमें से नामांकन वापसी के बाद अब कुल 1080 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सुश्री सिद्धू के अनुसार मतदान 30 जनवरी को होगा तथा मतगणना छह मार्च को होगी। उन्होंने कहा कि समस्त चुनाव प्रक्रिया नौ मार्च तक सम्पन्ना कर ली जाएगी।