• Webdunia Deals
  1. कुंभ मेला
  2. प्रयागराज कुंभ मेला 2025
  3. प्रयागराज कुंभ मेला न्यूज
  4. Mahakumbh in Pakistan
Written By WD Feature Desk
Last Modified: शनिवार, 1 फ़रवरी 2025 (14:24 IST)

क्या पाकिस्तान में भी मनाया जा रहा है महाकुंभ, जानिए कैसे लगा रहे गंगा में डुबकी

mahakumbh amrit snan
Mahakumbh 2025: भारत में प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू भी अपने तरीके से महाकुंभ मना रहे हैं? जी हां, वीजा संबंधी समस्याओं के कारण पाकिस्तान के हिंदू भारत नहीं आ पा रहे हैं, इसलिए उन्होंने अपने देश में ही महाकुंभ का आयोजन किया है।

क्यों मना रहे हैं पाकिस्तान में महाकुंभ?
पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू भारत के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन वीजा संबंधी समस्याओं के कारण वे ऐसा नहीं कर पाते हैं। इसलिए उन्होंने अपने देश में ही महाकुंभ का आयोजन करने का फैसला किया है।

कैसे मनाया जा रहा है पाकिस्तान में महाकुंभ?
पाकिस्तान में महाकुंभ को मनाने के लिए हिंदुओं ने एक विशेष कुंड तैयार किया है। इस कुंड में गंगाजल मिलाया जाता है और फिर श्रद्धालु इसमें स्नान करते हैं। हालांकि, वे भारत में गंगा नदी में स्नान करने का अनुभव नहीं ले सकते हैं, लेकिन इस तरीके से वे अपनी आस्था को व्यक्त करते हैं।

पाकिस्तान में कितनी है हिन्दू आबादी? (How many Hindus are in Pakistan?)
पाकिस्तान, एक मुस्लिम बहुल देश, जहां हिन्दुओं की एक महत्वपूर्ण अल्पसंख्यक आबादी है। पाकिस्तान की जनगणना और आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश में हिन्दू दूसरी सबसे बड़ी धार्मिक आबादी हैं। अनुमानों के अनुसार, पाकिस्तान में हिन्दू आबादी लगभग 2 से 4 मिलियन के बीच है, जो कि देश की कुल आबादी का लगभग 1 से 2 प्रतिशत है।

पाकिस्तान में महाकुंभ का आयोजन दिखाता है कि धर्म लोगों को एकजुट करने की शक्ति रखता है। भले ही लोग अलग-अलग देशों में रहते हों, लेकिन धर्म के प्रति उनकी आस्था एक ही होती है।