Mahakumbh 2025 : खालिस्तानी संगठन ने महाकुंभ की आग को बताया फेक एनकाउंटर का बदला, क्या है पन्नू से कनेक्शन, गीता प्रेस ने जताई थी आशंका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रयागराज महाकुंभ मेले के दौरान 2 सिलेंडर ब्लास्ट की घटना की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) ने ली है।
प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। इस बीच मीडिया में आई खबरों से सनसनी मच गई है। क्या महाकुंभ पर अब आतंकी साया मंडराने लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रयागराज महाकुंभ मेले के दौरान 2 सिलेंडर ब्लास्ट की घटना की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) ने ली है। संगठन ने इसे लेकर कुछ मीडिया संस्थानों को ई-मेल भेजा है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। रविवार को महाकुंभ को मेला क्षेत्र में गीता गोरखपुर के कैंप में आग लग गई थी। भेजे गए मेल में लिखा गया है कि यह पीलीभीत फेक एनकाउंटर का बदला है। यह ब्लास्ट CM योगी को केवल अलर्ट है। हालांकि मेल की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पन्नू ने भी दी थी धमकी : इससे पहले जनवरी की शुरुआत में सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने महाकुंभ मेला 2025 को लेकर नई धमकियां दी थीं। पन्नू ने इसके लिए वीडियो भी जारी किया था। पन्नू ने अपने अभियान - "महाकुंभ महायुद्ध" के तहत 13 जनवरी से 26 फरवरी तक लखनऊ और प्रयागराज एयरपोर्ट पर समर्थकों से इकट्ठा होने की अपील की थी। यह ई मेल सैकड़ों लोगों को किया गया था। इसमें खालिस्तानी समर्थकों से लखनऊ और प्रयागराज एयरपोर्ट पर खालिस्तान और कश्मीर के झंडे फहराने की अपील की थी।
गीता प्रेस के कैंप में लगी थी आग : रविवार शाम करीब चार बजे शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर-19 में गीता प्रेस के कैंप में 2 सिलेंडर ब्लास्ट से आग लग गई थी। इससे 180 कॉटेज जल गए थे। अधिकारियों के मुताबिक गीता प्रेस की रसोई में छोटे सिलेंडर से चाय बनाते समय सिलेंडर लीक हो गया और आग लग गई। इसके बाद 2 सिलेंडर ब्लास्ट हुए। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां भेजी गई थीं, जिन्होंने आग पर एक घंटे में काबू पाया। इसमें कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। उस समय अधिकारियों ने इसे अग्निकांड बताया था।
गीता प्रेस ने जाहिर की थी आशंका : आग को लेकर गीता प्रेस ट्रस्ट का बयान सामने आया था। इसमें उन्होंने इस घटना को लेकर एक आशंका जाहिर की। गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने बताया कि महाकुंभ क्षेत्र में लगभग 180 कॉटेज बने हुए थे। हमने बहुत सावधानी से इनका निर्माण कराया था।
शिविरों में रहने वाले सभी लोगों को मना किया गया था कि किसी प्रकार का अग्नि का कोई काम न करें। जहां हमने सीमा बनाई, उसके पार सर्कुलेटिव एरिया घोषित की गई थी। पता नहीं प्रशासन ने वह जगह किसे दी? पश्चिम की तरफ से चिंगारी जैसी कोई चीज आने का दावा वे करते दिख रहे हैं। कृष्ण कुमार खेमका ने बताया कि सर्कुलेटिव एरिया की तरफ से अग्नि की कोई चीज हमारे तरफ आई और आग फैल गई।
3 खालिस्तानी आतंकियों का एनकाउंटर : उत्तरप्रदेश के पीलीभीत में बीते साल 23 दिसंबर को पुलिस ने 3 खालिस्तानी आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया था। पीलीभीत पुलिस और पंजाब पुलिस ने ये जॉइंट ऑपरेशन किया था। सभी आतंकी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के सदस्य थे। इन्होंने 19 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था। इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma