शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. प्रयागराज कुंभ मेला 2019
  3. कुंभ समाचार
  4. Prayagraj Vishwa Hindu ParishadExecutive Chairman
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019 (18:15 IST)

कुंभ की धर्म संसद में विहिप ने भरी हुंकार, वहीं मंदिर बनेगा जहां राम का जन्म हुआ

Prayagraj
प्रयागराज। विश्व हिन्दू परिषद की धर्म संसद में शुक्रवार को विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर वहीं बनेगा, जहां राम का जन्म हुआ, उन्हीं शिलाओं और ईंटों से बनेगा जो पूजित हुई हैं और उसी मॉडल पर बनेगा जो देशभर के घरों में पूजित हुआ है।
 
यहां कुम्भ मेला क्षेत्र में विहिप के शिविर में चल रही धर्म संसद को संबोधित करते हुए कुमार ने कहा कि जो शक्तियां कई पीढ़ियों तक शत्रु थीं, अब वे संधि करके हिंदुओं के खिलाफ षड्‍यंत्र कर रही हैं।
 
उन्होंने कहा कि हमारी 42 एकड़ भूमि राम जन्मभूमि न्यास की है और न्यास के अध्यक्ष ने जब सरकार को पत्र लिखकर इसे लौटाने की मांग की तो प्रधानमंत्री ने इस पत्र के भेजे जाने के 15 दिन के भीतर त्वरित कार्रवाई करके उच्चतम न्यायालय में इसके लिए अर्जी दी और भूमि लौटाने की अनुमति मांगी। आलोक कुमार ने कहा कि हम इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करते हैं।