बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. लोकप्रिय
  4. The groom fell asleep on the stage of Varmala video goes viral
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 जुलाई 2021 (14:03 IST)

वरमाला की स्टेज पर सो गया दूल्हा, मासूम दुल्हन शांत बैठ देखती रही तमाशा

वरमाला की स्टेज पर सो गया दूल्हा, मासूम दुल्हन शांत बैठ देखती रही तमाशा - The groom fell asleep on the stage of Varmala video goes viral
सोना, सभी को प्यारा होता है, यहां हम गोल्ड वाले सोने की बात नहीं कर रहे बल्कि नींद वाले सोने की बात कर रहे हैं। वैसे ये तो तय है व्यक्ति को नींद कभी भी आ सकती है, लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि किसी को नींद अपनी शादी में ही वरमाला के वक्त आ जाए तो... ऐसा ही एक वाक्या इस वक्त चर्चा बना हुआ है, जिसमें एक दूल्हा वरमाला के टाइम पर सो गया।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा अपनी वरमाला की स्टेज पर फोटो खिंचाते हुए सो गया। दूल्हा वरमाला की कुर्सी पर बैठा-बैठा सो जाता है और वहां मौजूद लोग उसे उठाने की कोशिश करते हैं। बारातियों के लाख जतन के बाद भी दूल्हे की नींद नहीं खुली और वह कुंभकरण की तरह गहरी नींद में सोता रहा।

एक तरफ जहां लोग दूल्हे को उठाने का प्रयास कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर मासूम दुल्हन शांत उसके साथ बैठी हुई यह सब देख रही थी।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो न सिर्फ तेजी के साथ वायरल हो रहा है, बल्कि इसको काफी पसंद भी किया जा रहा है। वाकई में लोग हैरान है कि आखिरी ऐसा क्या हो गया जो दूल्हा अचानक से इतनी गहरी नींद में चला गया। खैर, जो भी हो यह वीडियो देखने के बाद आप चाहकर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

यह वीडियो कहां का इस बात कि अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन ऐसा समझा जा रहा है कि कोरोना काल में मेहमानों की संख्या सीमित हो जाने के बाद से लोग ऑनलाइन शादियों के मजे ले रहे हैं और कुछ पुराने और मजेदार वीडियो भी लगातार देखने को मिल रहे हैं।
ये भी पढ़ें
अफगानिस्तान में भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की हत्या