बुधवार, 9 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. पेरिस ओलंपिक 2024
  4. Vinesh Phogat sails into the semifinals after pinning down ukrainian wrestler
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 6 अगस्त 2024 (21:16 IST)

विनेश फोगाट की सेमीफाइनल में एंट्री, यूक्रेन की पहलवान को क्वार्टर फाइनल में हराया

विनेश फोगाट की सेमीफाइनल में एंट्री, यूक्रेन की पहलवान को क्वार्टर फाइनल में हराया - Vinesh Phogat sails into the semifinals after pinning down ukrainian wrestler
प्री क्वार्टरफाइनल में जापान की गत विजेता को चित करने के बाद विनेश फोगाट ने यूक्रेन की पहलवान ओसाना लिवाच को 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ओसाना के खिलाफ पहले पीरियड में 2-0 की बढ़त बनाने के बाद विनेश ने दूसरे पीरियड की शुरुआत में अपनी बढ़त 4-0 की कर ली।

ओसाना ने भी अंक हासिल कर मैच में वापसी करने की कोशिश की और उन्होंने विनेश की बढ़त को दो अंकों (5-3) तक सीमित कर दिया। विनेश पर इस समय थकान हावी हो रही थी और उन्होंने अपने कोच से पिछले अंक के खिलाफ चैलेंज लेने के लिए कहा। रेफरी ने वीडियो देखने के बाद इसे खारिज कर दिया और विनेश को एक और अंक का खामियाजा भुगतना पड़ा। उन्हें हालांकि इस दौरान खुद को तरोताजा करने के लिए कुछ सेकेंड मिल गये।

विनेश ने यूक्रेन की पहलवान को बाहर धकेल कर दो अंक हासिल कर अपनी बढ़त को 7-4 कर लिया। ओसाना इसके बाद एक अंक हासिल करने में सफल रही लेकिन यह विनेश को रोकने के लिए काफी नहीं था। इससे पहले भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने मंगलवार को पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 50 किग्रा फ्रीस्टाइल राउंड ऑफ 16 कुश्ती मुकाबले में जापान की टोक्यो 2020 चैंपियन युई सुसाकी को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

आज यहां खेले गये पहले पीरियड के बाद सुसाकी ने मुकाबले में 1-0 से बढ़त बना ली। हालांकि विनेश ने दूसरे पीरियड में शानदार वापसी करते हुए जापानी पहलवान को 3-2 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। वह अंतिम आठ में 2019 की यूरोपीय चैंपियन यूक्रेन की ओक्साना लिवाच से भिड़ेंगी।युई सुसाकी न केवल मौजूदा ओलंपिक चैंपियन थीं बल्कि वह इस श्रेणी में तीन बार की वर्ल्ड चैंपियन और मौजूदा एशियाई चैंपियन भी हैं।
ये भी पढ़ें
भारतीय पुरुष टीम को प्री-क्वार्टरफाइनल में चीन से मिली हार