शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. पेरिस ओलंपिक 2024
  4. Vinesh Phogat stuns defending Champion Yui Sasaki in Paris Olympics
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 6 अगस्त 2024 (16:39 IST)

गत स्वर्ण पदक विजेता को हराकर विनेश ने किया पेरिस ओलंपिक में बड़ा उलटफेर

तोक्यो खेलों की स्वर्ण पदक विजेता सुसाकी को हराकर किया शानदार आगाज

गत स्वर्ण पदक विजेता को हराकर विनेश ने किया पेरिस ओलंपिक में बड़ा उलटफेर - Vinesh Phogat stuns defending Champion Yui Sasaki in Paris Olympics
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक के महिला 50 किग्रा कुश्ती के अंतिम 16 मैच में मंगलवार को जापान की युई सुसाकी को 3-2 हरा कर बड़ा उलटफेर किया।

चार बार की विश्व चैम्पियन सुसाकी ने तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। जापान की पहलवान की अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में यह पहली हार है, जिससे विनेश की यह सफलता और भी खास हो जाती है।

विनेश के खिलाफ मुकाबले में आखरी कुछ सेकेंड से पहले सुसाकी पास 2-0 की बढ़त थी।

अपना तीसरा ओलंपिक खेल रही विनेश अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल कर आखिरी पांच सेकेंड में जापान की चैम्पियन पहलवान को टेकडाउन कर दो अंक हासिल करने में सफल रही।

जापान की टीम ने इसके खिलाफ अपील भी की लेकिन रेफरी ने वीडियो रीप्ले देखने के बाद उसे खारिज कर दिया जिससे विनेश को एक और अंक मिला और उन्होंने 3-2 से जीत हासिल कर ली।

इस 29 साल की पहलवान ने पिछले साल भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृज भूषण सिंह शरण पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाने के बाद उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए काफी समय मैट से दूर बिताया था।


विनेश पहली बार 50 किग्रा में चुनौती पेश कर रही है। इससे पहले वह 53 किग्रा में खेलती थी।

विनेश शुरुआती एक मिनट मे सुसाकी कोई पकड़ बनाने का कोई मौका नहीं दिया। सुसाकी हालांकि दूसरे मिनट में बढ़त बनाने में सफल रही।

विनेश ने सुसाकी की आक्रमण का अपनी मजबूत रक्षण से शानदार जवाब दिया।दूसरे पीरियड में भी सुसाकी विनेश की रक्षण को भेदने में सफल नहीं रही लेकिन उन्होंने एक अंक हासिल कर 2-0 की बढ़त बना ली।

विनेश ने अपना सर्वश्रेष्ठ आखिरी कुछ सेकेंडों के लिए बचा रखा था और उनके अचानक से अपनाये गये आक्रामक रवैये ने जापान की पहलवान को संभलने का मौका नहीं दिया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
89.34 मीटर तक भाला फेंका, फाइनल से पहले ही नीरज क्वालिफिकेशन में अव्वल (Video)