शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. पेरिस ओलंपिक 2024
  4. Swapni Kusale reaches Final of 50 Metre rifle three
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 31 जुलाई 2024 (15:48 IST)

क्या होगी निशानेबाजी की हैट्रिक? यह निशानेबाज पहुंचा फाइनल में

स्वप्निल कुसाले 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस फाइनल में, ऐश्वर्य प्रताप चूके

क्या होगी निशानेबाजी की हैट्रिक? यह निशानेबाज पहुंचा फाइनल में - Swapni Kusale reaches Final of 50 Metre rifle three
भारत के स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस के फाइनल के लिये क्वालीफाई कर लिया है लेकिन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर चूक गए।कुसाले क्वालीफाइंग दौर में 590 (38 एक्स) का स्कोर करके सातवें स्थान पर रहे । वहीं ऐश्वर्य प्रताप 589 (33 एक्स) का स्कोर करके 11वें स्थान पर रहे। शीर्ष आठ निशानेबाज ही फाइनल के लिये क्वालीफाई करते हैं।

कुसाले ने नीलिंग में 198 (99 और 99), प्रोन में 197 (98 और 99) और स्ट्रैंडिंग पोजिशन में 195 ( 98 और 97 ) स्कोर किया । वहीं ऐश्वर्य प्रताप ने नीलिंग में 197 (98 और 99), प्रोन में 199 (100 और 99) और स्ट्रैंडिंग पोजिशन में 193 ( 95 और 98 ) स्कोर किया।

चीन के लियू युकून 594 स्कोर करके शीर्ष पर रहे जो ओलंपिक क्वालीफिकेशन का रिकॉर्ड है।स्पर्धा का फाइनल बृहस्पतिवार को खेला जायेगा।
पिछले साल हांगझोउ एशियाई खेलों में इस स्पर्धा में कुसाले, ऐश्वर्य प्रताप और अखिल श्योराण ने टीम वर्ग का स्वर्ण पदक जीता था। कुसाले कोल्हापूर में तेजस्विनी सावंत के मार्गदर्शन में अभ्यास करते हैं। वह पिछले साल एशियाई खेलों में इस स्पर्धा के व्यक्तिगत वर्ग में चौथे स्थान पर रहे थे।पेरिस ओलंपिक में भारत को मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में भी कांस्य दिलाया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
इंडिया-हाउस में लगा भारतीय एथलीटों का जमावड़ा, नीता अंबानी ने किया सम्मानित