बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. पेरिस ओलंपिक 2024
  4. Rishabh Pant to distribute flight tickets amoung fans if Neeraj grabs gold
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 8 अगस्त 2024 (00:06 IST)

नीरज के गोल्ड जीतने पर ऋषभ पंत बांटेंगे सोशल मीडिया फॉलोवर्स को प्लेन के टिकट

नीरज के गोल्ड जीतने पर ऋषभ पंत बांटेंगे सोशल मीडिया फॉलोवर्स को प्लेन के टिकट - Rishabh Pant to distribute flight tickets amoung fans if Neeraj grabs gold
पेरिस में चल रहे ओलंपिक में नीरज चोपड़ा भारत के मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद है। क्वालिफिकेशन में नीरज चोपड़ा ने अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़कर 89.34 मीटर तक भला फेक कर पहले ही गोल्ड मेडल पर अपनी दावेदारी ठोक दी है। फाइनल का मुकाबला गुरुवार रात 11:00 बजे खेला जाएगा।

इस मुकाबले को देखने के लिए सभी खेल प्रेमी उत्सुक है। दूसरे खेलों के खिलाड़ी भी नीरज चोपड़ा का पुरजोर समर्थन कर रहे हैं। भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने भी एक ट्वीट करके नीरज चोपड़ा को चियरकिया है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि "अगर नीरज चोपड़ा कल गोल्ड मेडल जीतते हैं तो मैं उस भाग्यशाली विजेता को 100089 रुपये दूंगा जो ट्वीट को सबसे ज्यादा लाइक और कमेंट करेगा। बाकी टॉप-10 लोग जो ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करेंगे उन्हें हवाई जहाज का टिकट मिलेगा। आइए भारत और दुनिया भर से मेरे भाई का समर्थन करें।"
हालांकि कई खेल प्रेमियों का यह कहना है की ऋषभ पंत का अकाउंट हैक हो चुका है।


ये भी पढ़ें
Vinesh Phogat के Disqualified होने से जुड़े हर सवाल का जवाब