गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. पेरिस ओलंपिक 2024
  4. Manika Batra vows to not bottle a tokyo in Paris during Table Tennis match
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 23 जुलाई 2024 (15:44 IST)

टोक्यो की यह गलती पेरिस में नहीं दोहराएंगी टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा

टोक्यो की यह गलती पेरिस में नहीं दोहराएंगी टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा - Manika Batra vows to not bottle a tokyo in Paris during Table Tennis match
तोक्यो ओलंपिक में भाग लेकर महत्वपूर्ण अनुभव हासिल करने वाली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने कहा कि वह पेरिस ओलंपिक खेलों में एक बार में एक मैच पर ध्यान केंद्रित करेंगे और शुरुआती दौर में पदक जीतना उनके दिमाग में नहीं होगा।

अपने साथियों के साथ पेरिस ओलंपिक की तैयारी में लगी बत्रा ने तोक्यो ओलंपिक के अनुभव से काफी कुछ सीखा है।

बत्रा ने अल्टीमेट टेबल टेनिस (UTT) से कहा,‘‘पिछले ओलंपिक खेलों से मुझे काफी कुछ सीखने को मिला और मैंने जो गलतियां वहां की थी उनको इस बार नहीं दोहराऊंगी। उसके बाद मेरी मानसिकता बदली है। मैं अधिक शांत हो गई हूं और मेरा खुद पर भरोसा बढ़ गया है।’’

उन्होंने कहा,‘‘मैं अपने दमखम और फुर्ती पर ध्यान दे रही हूं और मेरा वास्तविक लक्ष्य पदक के लिए चुनौती पेश करना है। लेकिन मैं धीरे-धीरे आगे बढूंगी। मैं उस मुकाम पर पहुंचने की कोशिश कर रही हूं जहां मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकूं।’’

बत्रा ने कहा,‘‘मैं मैच दर मैच आगे बढूंगी और शुरू में ही पदक के बारे में नहीं सोचूंगी। मैं अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहूंगी।’’

भारतीय महिला टीम को पेरिस ओलंपिक में जगह दिलाने में बत्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यह पहला अवसर है जबकि भारतीय टेबल टेनिस टीम ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया।

बत्रा ने कहा,‘‘भारत ने पहली बार (ओलंपिक के लिए) क्वालीफाई किया, यह बड़ी उपलब्धि है। मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि हम (शिविर में) एक साथ अभ्यास कर रहे हैं। मुझे लगता है कि हमारे पास पदक जीतने का मौका है और हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए।’’भारत पेरिस में टेबल टेनिस की व्यक्तिगत और टीम स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश करेगा।(भाषा)