गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. पेरिस ओलंपिक 2024
  4. India's PV Sindhu beats Fathimath Nabaaha Abdul Razzaq of Maldives in women's singles group stage
Written By WD Sports Desk
Last Updated : रविवार, 28 जुलाई 2024 (14:08 IST)

Paris Olympics PV Sindhu : पीवी सिंधु का जोरदार आगाज, अपने पहले मैच में मालदीव की फातिमा को आसानी से हराया

Paris Olympics PV Sindhu : पीवी सिंधु का जोरदार आगाज, अपने पहले मैच में मालदीव की फातिमा को आसानी से हराया - India's PV Sindhu beats Fathimath Nabaaha Abdul Razzaq of Maldives in women's singles group stage
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने रविवार को यहां पेरिस ओलंपिक की महिला एकल स्पर्धा में अपने अभियान की शुरुआत ग्रुप एम के मैच में मालदीव की फातिमाथ अब्दुल रज्जाक के खिलाफ आसान जीत के साथ की।
 
लगातार तीसरे ओलंपिक पदक के लिए चुनौती पेश कर रही सिंधू और फातिमाथ के बीच का अंतर साफ नजर आया। भारतीय खिलाड़ी ने अपने से कम रैंकिंग वाली खिलाड़ी को सिर्फ 29 मिनट में सीधे गेम में 21-9 21-6 से शिकस्त दी।
 
रियो ओलंपिक 2016 में रजत और तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली 10वीं वरीय सिंधू ग्रुप के अपने दूसरे मैच में बुधवार को दुनिया की 75वें नंबर की खिलाड़ी एस्टोनिया की क्रिस्टिन कूबा से भिड़ेंगी। (भाषा) 

ये भी पढ़ें
Paris Olympics : बलराज पंवार ने रचा इतिहास, पुरुष एकल स्कल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे