शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. पेरिस ओलंपिक 2024
  4. Arjun Babutas valient effort saw him at the fourth spot in shooting
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 29 जुलाई 2024 (17:00 IST)

अर्जुन का निशाना चूका नहीं तो निशानेबाजी में दूसरा पदक आ जाता

कांस्य से चूके अर्जुन, 10 मीटर एयर राइफल में चौथे स्थान पर

अर्जुन का निशाना चूका नहीं तो निशानेबाजी में दूसरा पदक आ जाता - Arjun Babutas valient effort saw him at the fourth spot in shooting
भारतीय निशानेबाज अर्जुन बबूता अहम मुकाम पर चूके और पदक जीतने के करीब पहुंचने के बाद सोमवार को पुरूषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे।बबूता ने 208 . 4 स्कोर किया।क्रोएशिया के मिरान मारिसिच के 10 . 7 के जवाब में उनका 9 . 5 का शॉट भारी पड़ गया।

उन्होंने फाइनल की शुरूआत 10 . 7 से की और फिर 10 . 2 स्कोर किया। तीसरे शॉट पर 10 . 5 स्कोर के साथ वह चौथे स्थान पर पहुंच गए और फिर 10 . 4 के साथ तीसरे स्थान पर पहुंचे। पहली सीरिज उन्होंने 10 . 6 पर खत्म की।
दूसरी सीरिज में उन्होंने 10 . 7, 10 . 5, 10 . 8 के पहले तीन शॉट लगाये । इस समय उनके और विश्व रिकार्डधारी चीन के शेंग लिहाओ से 0 . 1 अंक ही पीछे थे।लिहाओ ने 252 . 2 के ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। स्वीडन के विक्टर लिंडग्रेन को रजत और क्रोएशिया के मारिसिच को कांस्य पदक मिला।(भाषा)
ये भी पढ़ें
1-1 की बराबरी, रोमांचक ड्रॉ हुआ भारत बनाम अर्जेंटीना का मैच