शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. व्रत-त्योहार
  4. »
  5. अन्य त्योहार
Written By WD

वैवाहिक सुख के लिए करें मंगला गौरी व्रत

वैवाहिक सुख के लिए करें मंगला गौरी व्रत -
FC

श्रावण (सावन) माह के प्रत्येक मंगलवार को देवी मंगला गौरी की अराधना की जाती है। धार्मिक व्यक्ति इसे मंगला गौरी व्रत के नाम से जानते हैं। इस व्रत को विवाहित महिलाएं और विशेषकर नवविवाहित महिलाएं करती हैं। यह व्रत महिलाएं अपने पति तथा बच्चों की अच्छी किस्मत और सुखी व लंबी वैवाहिक जिंदगी के लिए करती हैं।

मंगलवार की सुबह, मंगला गौरी देवी की मूर्ति या फोटो लाल रंग के कपड़े से लिपटे लकड़ी की चौकी पर रखी जाता है। गेंहूं के आटे से बने दीया में कपड़े से बने 16 मोटे बाती रखकर उसमें घी ाल कर जलाया जाता है।

इसके बाद श्रद्धालु निम्न मंत्र को पढ़ते हुए ध्यान करते हैं -

कुमकुमागुरु तिपतांगा
सर्वआवरण भूषितम्
नीलकंठ प्रयाम गौरीम्
वंदम मंगलावयम्

एक बार ध्यान पूरा होने के बाद गौरी मंगला देवी की पूजा षोडषोपचार अनुष्ठान से की जाती है।

क्या अर्पित करते है देवी को....


विभिन्न वस्तुएं (निम्न लिखी हुई) देवी को अर्पित की जाती हैं -

FILE


16 फूलों की माला, 16 लड्डू, 16 भिन्न प्रकार के फल, पांच प्रकार के सूखे मेवे (ड्रायफ्रूट) 16 बार, सात प्रकार के अनाज सोलह बार, सोलह बार जीरा, सोलह बार धनिया, पान के सोलह पत्ते, 16 सुपारी, 16 लौंग, 16 इलायची तथा साड़ी सहित विभिन्न प्रकार के प्रसाधन के सामान तथा 16 चूड़ियां देवी को अर्पित की जाती है।

यह अति आवश्यक है कि इस पूजा में उपयोग की जाने वाली सभी सामग्री सोलह की संख्या में होनी चाहिए।

पूजा की विधि खत्म करने के बाद श्रद्धालु गौरी मंगला व्रत करने के कारण के कथा को कहते या सुनते हैं। यह कथा इस तरह है -


FILE


एक समय की बात है, एक शहर में धरमपाल नाम का एक व्यापारी रहता था। उसकी पत्नी काफी खूबसूरत थी और उसके पास काफी संपत्ति थी। लेकिन उनके कोई संतान नहीं होने के कारण वे काफी दुखी रहा करते थे।

ईश्वर की कृपा से उनको एक पुत्र की प्राप्ति हुई लेकिन वह अल्पायु था। उसे यह श्राप मिला था कि सोलह वर्ष की उम्र में सांप के काटने से उसकी मौत हो जाएगी। संयोग से उसकी शादी सोलह वर्ष से पहले ही एक युवती से हुई जिसकी माता मंगला गौरी व्रत किया करती थी।

परिणाम स्वरूप उसने अपनी पुत्री के लिए एक ऐसे सुखी जीवन का आशीर्वाद प्राप्त किया था, जिसके कारण वह कभी विधवा नहीं हो सकती। इस वजह से धरमपाल के पुत्र ने सौ साल की लंबी आयु प्राप्त की।

इस कारण से सभी नवविवाहित महिलाएं इस पूजा को करती हैं तथा गौरी व्रत का पालन करती हैं तथा अपने लिए एक लंबी, सुखी तथा स्थायी वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं। जो महिला उपवास का पालन नहीं कर सकतीं, वे भी कम से कम इस पूजा तो करती ही हैं।

इस कथा को सुनने के बाद विवाहित महिला अपनी सास तथा ननद को सोलह लड्डु देती हैं। इसके बाद वे यही प्रसाद ब्राह्मण को भी देती हैं। इस विधि को पूरा करने के बाद व्रती सोलह बाती वाले दीया से देवी की आरती करती हैं।

व्रत के दूसरे दिन बुधवार को देवी मंगला गौरी की प्रतिमा को नदी या पोखर में विर्सिजित कर दी जाती है। इस व्रत और पूजा को परिवार की खुशी के लिए लगातार पांच वर्षों तक किया जाता है।