गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. अन्य त्योहार
  4. September mahine ke vrat tyohar
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 अगस्त 2020 (11:43 IST)

September 2020 Calendar : सितंबर माह के प्रमुख दिवस, पर्व, व्रत एवं त्योहारों की सूची

September 2020 Calendar : सितंबर माह के प्रमुख दिवस, पर्व, व्रत एवं त्योहारों की सूची - September mahine ke vrat tyohar
अंग्रेजी माह सितंबर 2020 में आने वाले खास व्रत एवं त्योहार की एक सूची। वैसे हिन्दू कैलेंडर एवं पंचांग अनुसार भाद्रपद का माह चल रहा है जिसका प्रारंभ 3 अगस्त से हुआ था जो अब 2 सितबंबर को समाप्त होगा। इसके बाद आश्‍विन माह लगेगा तो कहना चाहिए कि आश्‍विन माह के व्रत-त्योहार।
 
 
सितंबर 2020 आश्विन माह के व्रत-त्यौहार
1 सितंबर : (मंगलवार) अनंत चतुर्दशी, गणेश विसर्जन, श्राद्ध पक्ष प्रारंभ
2 सितंबर : (बुधवार) भाद्रपद पूर्णिमा व्रत, आश्विन माह प्रारंभ
4 सितंबर : (शुक्रवार) दानाभाई नौरोजी जयंती
5 सितंबर : (शनिवार) संकष्टी चतुर्थी, डॉ. राधाकृष्णन जयंती, शिक्षक दिवस, मदर टेरेसा पुण्यतिथि
7 सितंबर : (सोमवार) संत तुकड़ो महाराज पुण्यतिथि
8 सितंबर : (मंगलवार) विश्‍व साक्षरता दिवस
10 सितंबर : (गुरुवार) जिऊतिया व्रत, महालक्ष्मी व्रत, जीवत्पुत्रिका व्रत
11 सितंबर : (शुक्रवार) संत विनोबा भावे जयंती
13 सितंबर : (रविवार) इन्दिरा एकादशी, स्वामी ब्रह्मानंद लोधी निर्वाण दिवस
14 सितंबर : (सोमवार) : ‍हिन्दी दिवस
15 सितंबर : (मंगलवार) मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत (कृष्ण), इंजीनियर विश्‍वश्‍वैरया जयंती
16 सितंबर : (बुधवार) कन्या संक्रांति, स्वामी प्राणनाथ प्रकटन महोत्सव
17 सितंबर : (गुरुवार) अश्विन अमावस्या, श्राद्ध की पितृमोक्ष सर्वपितृ अमावस्या, विश्‍वकर्मा पूजा
18 सितंबर : (शुक्रवार) पुरुषोत्तम अधिमास प्रारंभ, सौर आश्विन माह प्रारंभ, राजा शंकरशाह रघुनाथ शहीद दिवस
20 सितंबर : (रविवार) विनायकी चतुर्दशी व्रत
23 सितंबर : (बुधवार) दिन रात बराबर
25 सितंबर : (बुधवार) पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती
27 सितंबर : (रविवार) पद्मिनी एकादशी, पुरुषोत्तमी एकादशी, कमला एकादशी, विश्‍व पर्यटन दिवस
28 सितंबर : (सोमवार) पंचक प्रारंभ
29 सितंबर : (मंगलवार) प्रदोष व्रत (शुक्ल), विश्‍व हृदय दिवस
 
नोट : तारीख 1, 16, एवं 30 को श्वेतांबर पाक्षिक प्रतिक्रमण रहेगा। तारीख 1 को दिगंबर जैन समाज का 23 अगस्त से प्रारंभ हुआ दशलक्षण पर्व समाप्त होगा। इस 2 सितंबर को विश्व क्षमा दिवस उत्तम क्षमा पर्व रहेगा। 3 तारीख को षोडषकारण व्रत पूर्ण होगा, 10 तारीख को रोहिणी व्रत रहेगा। इसके बाद तारीख 13 से 17 तक नर्मदा पंचक्रोशी यात्रा रहेगी। नर्मदेश्वर-पूर्णेश्वर-आधारेश्वर-नर्मदानगर-इंदिरा सागर बांध तक।
 
ये भी पढ़ें
अब असली मीडिया यही है, जो दिख रहा है वही पढ़ना भी है?