शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. अक्षय तृतीया
  4. akshaya tritiya 2018 and marriage muhurat
Written By

18 अप्रैल को अक्षय तृतीया, शुरू होंगी शादियां

18 अप्रैल को अक्षय तृतीया, शुरू होंगी शादियां - akshaya tritiya 2018 and marriage muhurat
अविवाहितों के लिए खुशखबरी है कि 18 अप्रैल से शादियों का मौसम फिर शुरू हो रहा है। सर्वार्थ सिद्धि योग में आ रही अक्षय तृतीया के अबूझ मुहूर्त से शादियां शुरू होंगी। 
 
 अप्रैल से जुलाई तक इस बार विभिन्न तारीखों में शादी के लिए कई श्रेष्ठ मुहूर्त आएंगे। शादियां 18 अप्रैल को अक्षय तृतीया से शुरू होंगी। इसके पहले एक भी श्रेष्ठ मुहूर्त नहीं है।
 
इस बार तृतीया भी खास है क्योंकि इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 6:06 से रात 8:10 बजे तक रहेगा। इसमें शादियां ही नहीं बाजार से खरीदारी भी शुभ रहेगी। इसके अलावा सूर्य उच्च राशि मेष व चंद्रमा भी उच्च राशि वृष में रहेंगे। सूर्य-चंद्रमा का उच्च होना भी शुभता का प्रतीक है। 
 
 
18 अप्रैल को तृतीया के अबूझ मुहूर्त के साथ शादियों की शहनाई गूंजेगी। 12 मई को अंतिम श्रेष्ठ मुहूर्त आएगा। इसके बाद 16 मई से अधिक मास लग जाएगा। जो 13 जून तक रहेगा। इस अवधि में भी शादियां नहीं होंगी। 
 
विवाह के 13 श्रेष्ठ मुहूर्त
 
शादियों के लिए 13 मुहूर्त श्रेष्ठ रहेंगे। इसमें अप्रैल माह में 18, 19, 20, 26, 27, 28, 29, 30 व मई माह में 4, 8, 9, 11 व 12 शादियों के लिए अच्छी मुहूर्त तारीख हैं।