रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. व्रत-त्योहार
  4. »
  5. अन्य त्योहार
Written By ND

श्रावण माह उत्सव 26 से

श्रावण माह उत्सव 26 से -
ND

श्रावण उत्सव को लेकर लोग असमंजस में हैं, वहीं अधिकांश विद्वानों का कहना है कि श्रावण उत्सव की शुरुआत 26 जुलाई, सोमवार से होगी। श्रावण माह में पाँच सोमवार तथा मंगलवार होंगे। रक्षाबंधन पर्व 24 अगस्त को होगा।

श्रावण मास के विषय में महाकाल पंचांग उज्जैन के निर्माता आनंद शंकर व्यास का कहना है कि काशी पंचांग, शंकराचार्य आदि सभी श्रावण उत्सव की शुरुआत 26 जुलाई से ही मान रहे हैं। गुरु पूर्णिमा उत्सव 25 जुलाई को मनाया जाएगा, वहीं सांदीपनि दर्शन भी इसी दिन होगा। सोमवार को पूर्णिमा वृद्धि तिथि है। इस दिन सूर्योदय के बाद कुल 6 पल (2 मिनट) पूर्णिमा रहेगी। श्रावण आरंभ 26 जुलाई को होगा।

ज्योतिषी दुर्गाशंकर ओझा, ज्योतिषी द्वारकाप्रसाद त्रिवेदी, ज्योतिषी बाबूलाल उपाध्याय आदि का कहना है कि वर्ष 2007 में भी श्रावण उत्सव को लेकर ऐसी ही स्थिति बनी थी। विश्व प्रसिद्ध काशी पंचांग एवं मालवा के प्रमुख केंद्र उज्जैन महाकाल पंचांग में भी श्रावण मास का आरंभ पूर्णिमा सोमवार को बताया गया है। बनारस में भी श्रावण उत्सव सोमवार, 26 जुलाई से शुरू होगा।

विद्वानों ने बताया कि श्रावण माह में अग्रवाल समाज की मरुस्थ पंचमी 31 जुलाई, हरियाली अमावस्या 10 अगस्त, नागपंचमी 14 अगस्त, पवित्रा एकादशी 20 अगस्त, श्रावणी उपाकर्म ऋग्वेदी 23 तथा यजुर्वेदी 24 अगस्त को।