Dussehra ke Upay: दशहरे पर करें रात में ये 5 अचूक उपाय और सभी समस्याओं से मुक्ति पाएं
दशहरा के अचूक उपाय, सभी संकटों और कर्ज से मुक्ति दिलाए
1. धन-समृद्धि के लिए दशहरे पर करें ये उपाय: मान्यताओं अनुसार दशहरे पर रात में रावण दहन के बाद गुप्त दान करना बेहद शुभ माना गया है। इससे आर्थिक संकट दूर होता है और शुभता बढ़ती है। इसके अलावा दशहरे के दिन शाम को माता लक्ष्मी का ध्यान करते हुए मंदिर में झाड़ू दान करने से धन और समृद्धि बढ़ती है। आप चाहे तो यह भी कर सकते हैं कि दशहरे के दिन से लेकर लगातार 43 दिनों तक कुत्ते को प्रतिदिन बेसन के लड्डू खिलाएं। इससे आपकी धन संबंधित समस्याएं दूर होंगी।
2. नकारात्मकता दूर करने के लिए दशहरा पर करें ये उपाय: दशहरे के दिन एक फिटकरी के टुकड़े को सभी घर के सदस्यों पर से वार कर उसे छत या सुनसान जगह पर खुद से पीछे की ओर अपने ईष्टदेव का ध्यान करते हुए फेंक दें। माना जाता है कि ऐसा करने से घर की हर प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है।
3. संकट से मुक्ति के लिए दशहरा पर करें ये उपाय: दशहरे पर सुंदरकांड की कथा कराने से सभी रोग और मानसिक परेशानियां दूर हो जाती है। विधिवत रूप से सुंदरकांड का पाठ रखकर हनुमानजी की आरती करें और प्रसाद वितरण करें।
4. कोर्ट-कचहरी से मुक्ति के लिए दशहरे पर करें ये उपाय: दशहरे के दिन शमी के पेड़ के नीचे दीपक जलाने से सभी तरह के केस से मुक्ति मिलती है। शमी के पेड़ के नीचे दीपक जलाने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
5. सेहत के लिए दशहरे पर करें ये उपाय: बीमारी या संकट हटाने के लिए एक साबूत पानीदार नारियल लें और उसे अपने ऊपर से 21 बार वारकर किसी रावण दहन की आग में डाल दें। ऐसा घर के सभी सदस्यों के ऊपर से वारकर करेंगे तो उत्तम होगा।