शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. लंदन ओलिम्पिक 2012
  4. »
  5. ओलिम्पिक समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , शुक्रवार, 10 अगस्त 2012 (10:52 IST)

शील्‍ड्स को मिला मुक्‍केबाजी में स्‍वर्ण

शील्‍ड्स को मिला मुक्‍केबाजी में स्‍वर्ण -
FILE
युवा मुक्केबाज क्लारेसा शील्ड्स ने ओलिंपिक खेलों की महिला मिडिलवेट मुक्केबाजी स्पर्धा के फाइनल में रूस की नादेज्दा तोरलोपोवा को 19-12 से शिकस्त देकर अमेरिका को मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक दिलाया।

कजाखस्तान की मारिना वोलनोवा और चीन की लि जिंजी सेमीफाइनल बाउट में हार गई थी तथा उन्हें ओलिंपिक में पहली बार शामिल की गई महिला मुक्केबाजी में कांस्य पदक मिला।

शील्ड्स की उम्र 17 वर्ष 145 दिन है और वह ओलिंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाली सबसे युवा मुक्केबाज हैं। उनकी हमवतन जॉन फील्ड्स ने 1924 पेरिस ओलिंपिक में फेदरवेट खिताब जीता था। अमेरिका के किसी भी पुरूष मुक्केबाज ने लंदन में पदक नहीं जीता है, जिससे यह उनका सबसे खराब ओलिंपिक रहा। (भाषा)