• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. लंदन ओलिम्पिक 2012
  4. »
  5. ओलिम्पिक समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , मंगलवार, 7 अगस्त 2012 (22:43 IST)

विदेश में ट्रेनिंग के बावजूद ओलिंपिक से बाहर

विदेश में ट्रेनिंग के बावजूद ओलिंपिक से बाहर -
FILE
रंजीत माहेश्वरी मंगलवार को यहां अपने पहले ओलिंपिक खेलों की पुरुष त्रिकूद स्पर्धा के क्वालीफिकेशन राउंड के सभी तीन प्रयासों में फाउल करके शर्मनाक तरीके से बाहर हो गए। दिल्ली 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक और दोहा में 2006 एशियाई खेलों में चौथे स्थान पर रहने वाले माहेश्वरी एक भी वैध कूद नहीं लगा सके और बिना किसी अंक के स्पर्धा से बाहर हो गए।

छब्बीस वर्षीय एथलीट का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 17.07 मी. और सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16.85 मी. का है, जिससे उनका अभियान सबसे निराशाजनक तरीके से समाप्त हुआ। उन्होंने ग्रुप ए क्वालीफिकेशन के पहले दो प्रयासों में दो फाउल कूद लगाई और तीसरे प्रयास में वे भागते चले गए जिससे उन्हें देखने पहुंचे भारतीय दर्शक निराश हो गए।

फाइनल्स के लिए 12 त्रिकूद एथलीट क्वालीफाई करते हैं जिसमें फ्रांस के बेंजामिन कोंपोरे ग्रुप ए क्वालीफिकेशन में 17.06 मी. से शीर्ष पर रहे जबकि अमेरिका के क्रिस्टियन टेलर ग्रुप बी क्वालीफिकेशन में 17.21 मी. से पहले स्थान पर रहे।

माहेश्वरी के इस प्रदर्शन से सभी को काफी निराश हुई है जिनकी विदेशों में ट्रेनिंग में काफी राशि खर्च की गई है। ओलिंपिक से कभी भी कोई भारतीय एथलीट अपने नाम के आगे ‘नो मार्क’ दर्ज करवाकर नहीं लौटा है, जिससे उनकी फिटनेस और फार्म पर सवालिया निशान लग गए हैं।

लंदन ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने के बाद माहेश्वरी को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने इटली में उनके ट्रेनिंग स्थल पर फिटनेस ट्रायल पास करने के बाद लंदन जाने की अनुमति दी थी।

एएफआई का तर्क यह था कि लंदन ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने के बाद उन्होंने काफी समय से किसी टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया था और उनके ताजा फिटनेस स्तर का पता नहीं लगाया जा सका था। एएफआई के महासचिव सीके वाल्सन ने सूचित किया कि माहेश्वरी ने इटली में ट्रायल दिया है और महासंघ उनकी फिटनेस से संतुष्ट था।

वाल्सन ने कहा कि उन्होंने ट्रायल दिया था और इटली में अपने ट्रेनिंग स्थान पर नौ प्रयास में 16.45 मी की कूद लगाई थी। हमें रिपोर्ट मिल गई थी और उन्हें ओलिंपिक में भाग लेने की अनुमति दे दी गई।

लंदन ओलिंपिक खेलों में दो अन्य क्वालीफायर मैराथन धावक रामसिंह यादव और महिला त्रिकूद एथलीट मयूखा जानी को भी लंदन जाने से पहले माहेश्वरी के साथ ट्रायल दिया था। मयूखा पहले ही पहले ही फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किए बिना ओलिंपिक से बाहर हो गई हैं जबकि यादव ओलिंपिक खेलों के अंतिम दिन 12 मैराथन में भाग लेंगे। (भाषा)